उदित वाणी, रांची : जेपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 864 अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित किया. साक्षात्कार 10 जून से 23 जून तक लिया जायेगा. प्रमाणपत्रों के सत्यापन एवं साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी कॉल लेटर 24 मई से आयोग की वेबसाइट से अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को डाक द्वारा कॉल लेटर नहीं भेजा जायेगा. कॉल लेटर में ही अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन की तिथि, साक्षात्कार की तिथि एवं स्वास्थ्य जांच की तिथि अंकित होगी. साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय पहुंचना होगा. वहीं साक्षात्कार के लिए सफल उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नौ जून से 22 जून तक किया जायेगा. जानकारी के अनुसार जुलाई माह तक राज्य सरकार को 342 नए अधिकारी मिलने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।