उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में भी जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं की. वहीं अभ्यर्थियों ने इस माले में मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में अबुआ अधिकार मंच के शिष्टमंडल ने राजभवन जाकर राज्य में जेपीएससी अध्यक्ष का पद रिक्त होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आयोग के अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति की दिशा में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया. शिष्टमंडल ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या से भी राज्यपाल को अवगत कराया. गौरतलब है कि अभ्यर्थियों ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार को भी अल्टीमेटम दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।