उदित वाणी, रांची: झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. इस योजना के तहत 2,500 रुपये की राशि इसी सप्ताह लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. योजना का पोर्टल फिर से सुचारू रूप से काम करने लगा है, जिससे आवेदन प्रक्रिया में तेजी आई है.
सत्यापन के आधार पर मिलेगी राशि
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का भुगतान आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट पर आधारित होगा. यह सत्यापन कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. जितने आवेदन सत्यापित हो चुके हैं, उनके लाभुकों को इस माह की किस्त जारी कर दी जाएगी. हालांकि, पहले से योजना का लाभ ले चुके लेकिन गलत जानकारी देकर राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों को अब योजना से बाहर कर दिया गया है.
अब तक 58 लाख से अधिक आवेदन सत्यापित
राज्यभर में मंईयां सम्मान योजना के लिए कुल 67,84,154 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 58,09,779 आवेदन सत्यापित किए जा चुके हैं. लाभुकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे यह आंकड़ा 59 लाख से अधिक हो सकता है. समाज कल्याण विभाग ने जिलों को जल्द ही राशि ट्रांसफर करने के निर्देश जारी करने की तैयारी कर ली है.
योजना की मुख्य विशेषताएं
• शुरुआत: अगस्त 2024
• मासिक सहायता राशि: शुरुआत में 1,000 रुपये प्रति माह, जिसे बढ़ाकर अब 2,500 रुपये कर दिया गया है.
• लाभार्थी: पात्र महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर.
• जनवरी किस्त: इस माह की 2,500 रुपये की किस्त भेजने की तैयारी.
गड़बड़ी के मामले और कार्रवाई
सत्यापन प्रक्रिया के दौरान कई गड़बड़ी के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे लाभुकों को सूची से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि अपात्र लाभुकों की पहचान कर उनकी जानकारी समाज कल्याण निदेशालय को उपलब्ध कराएं.
जिलों से रिपोर्ट का इंतजार
झारखंड के 24 जिलों को योजना में हुई गड़बड़ी पर रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. जिलों से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की अपील की गई है ताकि योजना को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।