उदित वाणी, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दिवंगत नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर पूरे राज्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्य आयोजन राजधानी रांची के नामकुम स्थित लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक पर हुआ, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “आज का दिन हमारे लिए गौरव और सौभाग्य का है. दुर्गा सोरेन जैसे जुझारू और समर्पित नेता का पार्टी नेतृत्व करना, झारखंड आंदोलन की ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा है.”
श्रद्धासुमन अर्पित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, बिनोद पांडेय समेत अन्य नेताओं ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूरे आयोजन में भावनात्मक वातावरण देखने को मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।