45 दिनों के अन्दर सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों के पुनर्गठन तथा इसके बाद प्रखण्ड, नगर व महानगर समितियों के पुनर्गठन को लेकर नामों की अनुशंसा करने का भी मिला टास्क
उदित वाणी, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को बड़ा सांगठानिक निर्णय लेते हुए पार्टी के तीन जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिला कमेटियों को भंग कर दिया है और उनकी जगह प्रत्येक जिले में संयोजक मंडली गठित किया गया है. इस संबंध में पार्टी के केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कार्यालय आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार दुमका, धनबाद एवं हजारीबाग जिले को छोड़ कर पार्टी के सभी जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की सभी समितियों [वर्ग संगठन सहित] को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है तथा जिलों में संयोजक मंडली गठित करते हुए 18 जनवरी से 28 फरवरी तक युद्धस्तर पर पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
सदस्यता अभियान के सफल संचालन के लिए पार्टी के केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा वरिष्ठ नेताओं से सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए पार्टी के सभी स्तर के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को शामिल करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी लोगों को व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठ कर पार्टी हित में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए अगामी 45 दिनों के अन्दर सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का पुनर्गठन करने का भी निर्देश दिया गया है तथा इसके बाद प्रखण्ड, नगर व महानगर समितियों के पुनर्गठन को लेकर नामों की अनुशंसा करते हुए केन्द्रीय कार्यालय को समर्पित करने के लिए कहा गया है.
डा शुभेन्दु महतो बने सरायकेला-खरसवां जिला के संयोजक प्रमुख
सरायकेला-खरसवां जिला के 21 सदस्यीय संयोजक मंडली में डा शुभेन्दु महतो संयोजक प्रमुख बनाये गये हैं. इनके साथ गणेश चौधरी, चारू चाँद किस्कू, सुधीर महतो, गुरूचरण किस्कू, कृष्णा बास्के, काबलु महतो, सुधीर महतो सिन्नी, विरेन्द्र प्रधान, दसमत मार्डी, भुगलु सोरेन डब्बा, श्रीमती रानी हेम्ब्रम, शम्भु आचार्य, श्रीमती सोनामुनी देवी, भुण्डा बेसरा, भोला महन्ती, अमृत महतो, अक्षय मंडल, देवबाबु सिंहदेव, दीपक मंडल व इनामुल हक अंसारी को संयोजक मंडली में शामिल किया गया है.
पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनाराम देवगम बने संयोजक प्रमुख
पश्चिम सिंहभूम जिला के 15 सदस्यीय मंडली में सोनाराम देवगम संयोजक प्रमुख बनाये गये हैं. इनके साथ इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, राहुल आदित्य, सुभाष बनर्जी, रंजीत कुमार यादव, भुवनेश्वर महतो, अभिषेक सिंकू, श्रीमती सोमवारी बहंदा, जगमोहन महाराणा, दिनेश जेना, मो मोजाहीद, विकास गुप्ता व अजय कच्छप को संयोजक मंडली में शामिल किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।