उदित वाणी, रांची: आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके दूसरे पति अभिषेक झा को गिरफ्तार कर लिया है. पूजा सिंघल से आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से दो दिनों से पूछताछ की जा रही थी. अभिषक झा से भी ईडी कई दिनों से पूछताछ कर रहा था.
बुधवार को गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई. इसके बाद जेल भेज दिया गया. उधर बुधवार दोपहर बाद ईडी ने एकबार फिर अभिषेक झा को अपने कार्यालय में तलब किया था. अभिषेक झा कुछ कागजात लेकर अपनी गाड़ी से ईडी कार्यालय पहुंचे थे. शाम में उनकी गिरफ्तारी हो जाने की खबर आई. उधर, ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी. कार्यालय के आसपास से गुजरने वाले हर किसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगाह थी. ईडी कार्यालय पर अचानक सुरक्षा बढ़ाए जाने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।