उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. मौसम विभाग को फिलहाल ऐसे संकेत मिले हैं. पिछले 24 घंटें में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सुबह और शाम ठंड महसूस की जा रही है.
दरअसल, उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार होली से पहले झारखंड के मौसम में परिवर्तन की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा लेकिन आसमान में बादल छाएं रहेंगे. जिससे ठंड महसूस होगी.
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 4 दिनों में इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. केंद्र के अनुसार 7 और 8 मार्च को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र के अनुसार 9 मार्च से मौसम में बदलाव आएगा. राज्य के दक्षिणी भागों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. शेष भागों में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा.
झारखंड में पिछले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. जमशेदपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से 0.5 डिग्रीअधिक रहा. जमशेदपुर में जहाँ न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान बहरागोड़ा का तापमान सर्वाधिक रहा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में मौसम में परिवर्तन संभव है. इस स्थिति में नौ व 10 मार्च को आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है.
बदलते मौसम में सावधानी जरूरी :
मौसम में तेजी से बदलाव और सुबह गर्मी और शाम में ठंड का अहसास होम से लोगों की दिनचर्या बिगड़ती जा रही है. इसमें हल्की लापरवाही भी भारी पड़ रहा है. लोग सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. अस्पतालों में मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. जमशेदपीर में स्थिति ऐसी है कि अधिकांश घर के कोई न कोई सदस्य मौसमी बीमारी की चपेट में है. घर के एक सदस्य के संक्रमित होने से अन्य लोग भी संक्रमित हो जा रहे है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. इन दिनों मौसम के अनुसार दिनचर्या रखें. सुबह-शाम पूरे शरीर को ढ़ंकने वाला कपड़ा पहनें. फ्रिज के खाद्य पदार्थ का उपयोग नहीं करें. ताजा खाना और शुद्ध पानी ही इस्तेमाल करें एयर सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।