उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को भी कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में हड़ताल किया. इस दौरान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश पूर्णतः सफल रहा. यह सामूहिक अवकाश पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध महासंघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों के द्वारा उनके 7वें वेतन में वेतन निर्धारण, एसीपी-एमएसीपी को लागू करने एवं सेवा निवृति की आयु सीमा 62 वर्ष कराने के सम्बन्ध में लिया गया.
दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के अध्यक्ष, सचिव एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव ने कहा कि हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए आगे आंदोलन को एक नई दिशा देंगे. उन्होंने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की उचित मांगे नहीं मानी गई तो राज्य के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
गुरुवार को भी जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, वर्कस कॉलेज, एबीएम कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज फार विमेंस, घाटशिला महिला कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कालेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर समेत कई कॉलजे के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इससे कॉलेजों में सभी कार्य ठप्प रहे.
इस आंदोलन को सफल बनाने में मनमोहन गांधी, पंकज प्रधान, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, सौरभ वर्मा, प्रत्युष पाणी, आकाश कुमार, विकास कुमार आदि का योगदान रहा. वहीं जमशेदपुर को ऑपरेटिव कालेज में भी स्थानीय शाखा के द्वारा हड़ताल किया गया. इस अवसर पर विश्वनाथ कुमार, अध्यक्ष अरशद जमाल, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार मिश्रा, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, प्रभात कुमार पांडे, अनिता सिंह, संजय यादव, कार्तिक मुखी,बिष्णु बहादुर,गौरी सनातन, पदमावती देवी, शंकर लाल आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।