उदित वाणी, धनबाद: पर्यटन विभाग ने मैथन डैम में टूरिस्ट गाइड के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप धनबाद में रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. हालांकि, अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शनिवार को 11 लोगों ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए आवेदन किया है.
स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का अवसर
जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पहले ही दिन 11 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें 10 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. जल्द ही जिला निदेशालय द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि जारी की जाएगी. टूरिस्ट गाइड के पदों पर नियुक्ति से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, और प्राथमिकता युवाओं को दी जाएगी. जिला पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
मैथन डैम: एक प्रमुख पर्यटन स्थल
धनबाद के मैथन डैम में पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इस डैम के आसपास के हरे-भरे जंगल इसकी प्राकृतिक सुंदरता को और भी आकर्षक बनाते हैं. पर्यटक यहां वोटिंग का मजा लेने के साथ-साथ सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद भी लेते हैं. डैम के पास मां कल्याणेश्वरी देवी का मंदिर भी स्थित है. यह डैम जिला मुख्यालय से 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और 65 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे 1948 में डीवीसी ने विकसित किया था. नये साल के दौरान यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।