उदित वाणी, धनबाद: झारखंड के साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार की पंजाब में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मोंटी नाम के युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड को लेकर अभिषेक स्वर्णकार के परिवार ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
पार्किंग विवाद में हुई हत्या
धनबाद के कतरास निवासी अभिषेक स्वर्णकार अपने माता-पिता के साथ पंजाब में रह रहे थे. मंगलवार की शाम, पार्किंग को लेकर उनके पड़ोसी मोंटी के साथ विवाद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई देता है कि बाइक पार्किंग की वजह से विवाद शुरू हुआ. मोंटी ने अभिषेक को धक्का दिया, जिससे वह गिर गए. फिर वह उठने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर से गिर जाते हैं. अभिषेक के माता-पिता ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाए.
मृतक के परिवार का आरोप
परिजनों का कहना है कि हाल ही में अभिषेक की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी और मोंटी ने अभिषेक के पेट में घूसा मारा, जिससे उनकी मौत हो गई.
अभिषेक का व्यावसायिक जीवन
अभिषेक अमेरिका समेत कई देशों में काम कर चुके थे. कुछ समय पहले उनकी सेहत खराब हो गई थी, जिसके बाद वह भारत लौट आए थे. परिवार में उनकी दो बहनें और बुजुर्ग माता-पिता हैं. अभिषेक की किडनी ट्रांसप्लांट उनकी बहन ने दी थी.
विज्ञान जगत के लिए अपूरणीय क्षति
IISER से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक स्वर्णकार के रिसर्च को प्रतिष्ठित जर्नल ‘साइंस’ में प्रकाशित किया गया था. इसी वजह से उन्हें IISER में काम करने का अवसर मिला था. IISER में कार्यरत उनके सहकर्मियों का कहना है कि यह घटना विज्ञान जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।