उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य के सरकारी एवं सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सात की वार्षिक परीक्षा (समेटिव असेसमेंट-2) सोमवार से शुरू हो गई. यह परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी. सरकारी स्कूलों में यह परीक्षा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों तथा मॉडल स्कूलों को छोड़कर सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित की जा रही है. इसमें कस्तूरबा एवं झारखंड आवासीय विद्यालय तथा गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालय भी सम्मिलित हैं.
सोमवार यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई. इसके अलावा प्रत्येक दिन यह परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली एवं दूसरी कक्षा की परीक्षा मौखिक हुई, जबकि तीसरी से सातवीं की परीक्षा लिखित, जिसमें विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे गए. कक्षा तीन से पांच के लिए 60-60 अंकों की परीक्षा हो रही. वहीं, पांचवीं से सातवीं की परीक्षा में विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय में 50-50 अंकों की परीक्षा ली जा रही है, जबकि 10-10 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं.
20-24 मार्च तक होगा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन
परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 20 से 24 मार्च तक होगा. सभी स्कूलों को 25 मार्च तक परिणाम जारी करना होगा, जिसे 29 मार्च तक ई-विद्यावाहिनी पर अपलोड किया जाएगा. सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है. बताते चलें कि सरकारी व सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में तीन वर्ष बाद शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. कोरोना के कारण पूर्व में शैक्षणिक सत्र अनियमित हुआ था. इसके बाद से इसे नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार समय से परीक्षा का आयोजन होने के बाद अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।