उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन यूरोप भ्रमण के दौरान झारखण्ड को निवेश, नवाचार और वैश्विक साझेदारी के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं. स्पेन और स्वीडन की इस यात्रा में वे विभिन्न व्यवसायिक, खेल और तकनीकी संस्थानों से संवाद कर रहे हैं.
फुटबॉल प्रशिक्षण में झारखण्ड को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सहयोग
RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने झारखण्ड सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसके अंतर्गत राज्य के फुटबॉल कोचों को प्रशिक्षण देने हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. बार्सिलोना के समृद्ध खेल इकोसिस्टम से प्रेरित यह सहयोग झारखण्ड में फुटबॉल की नींव को और मजबूत करेगा.
प्रवासी भारतीय विशेषज्ञों से संवाद, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी पर गहन विमर्श
बार्सिलोना में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने प्रवासी भारतीय व्यवसायियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की. इसमें स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, सप्लाई चेन, मेडटेक, बायोफार्मा, लीगल, खेल विपणन व क्रिकेट फ्रेंचाइज़ जैसे विविध विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ.
GIGA फैक्ट्री का प्रस्ताव, ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी पहल
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने Tesla Group A.S. (चेकोस्लोवाकिया) के CEO श्री डुशान लिचार्डस से मुलाकात की. उन्होंने झारखण्ड में एक GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, जो औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों के असेंबली पर केंद्रित होगी. यह संयंत्र रोमानिया के ब्रेइला मॉडल के अनुरूप होगा और राज्य को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाई देगा.
पारंपरिक चिकित्सा से लेकर टमाटर प्रसंस्करण तक निवेश की संभावनाएं
प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि झारखण्ड के स्टार्टअप्स को वैश्विक इनक्यूबेटर्स से जोड़ा जाए और कटहल, टमाटर जैसे उत्पादों के प्रसंस्करण में निवेश किया जाए. पारंपरिक चिकित्सा (होड़ोपैथी), बायोटेक, फार्मा और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर भी विमर्श हुआ.
मुख्यमंत्री का आमंत्रण और आश्वासन
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि झारखण्ड सरकार स्पेनिश कंपनियों के साथ सतत संवाद और बैठकों के माध्यम से सहयोग को धरातल पर लाने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने बताया कि राज्य ने ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में उल्लेखनीय प्रगति की है और निवेशकों को सुगमता से काम करने का वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने सभी विशेषज्ञों और उद्यमियों को झारखण्ड आने का आमंत्रण दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।