उदित वाणी, रांची : पहली जुलाई से खुलनेवाली संभावित खुदरा शराब की दुकानों के समय में एक घंटा बढ़ा दी गई है. अब सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुदरा शराब दुकानें खुली रहेंगी. वहीं अपरिहार्य कारणों से एक सप्ताह से अधिक के लिए खुदरा शराब की दुकानें बंद कराए जाने की स्थिति में डीसी को प्रशासी विभाग से अनुमति प्राप्त करनी होगी और अपरिहार्य कारणों से शराब की आपूर्ति में विलंब होने, किसी अन्य विधि व्यवस्था, दैनिक विपत्ति या प्राकृतिक प्रकोप, सामाजिक आंदोलनों आदि से संबंधित समस्याओं की वजह से क्षति होने पर लाइसेंसधारी को किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा देय नहीं होगी.
उत्पाद विभाग द्वारा इस वित्तीय बर्ष में 3000 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है. 21 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. नई उत्पाद नीति में इस संबंध में स्पष्ट उल्लेख किया गया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा शुक्रवार को नई उत्पाद नीति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार राज्य में पहली बार मॉल में कंपोजिट शराब की दुकान खुलेंगी. मॉल में शराब की कंपोजिट दुकान केवल वैसे मॉल में खोली जा सकती है. जिसके कारपेट एरिया का क्षेत्रफल कम से कम 50 हजार वर्गफीट का हो.
एक मॉल में अधिकतम दो दुकानें खोली जा सकेंगी और दुकान का न्यूनतम क्षेत्रफल कम से कम 200 वर्गफीट होनी चाहिए. इसके लिए लाइसेंस एक वित्तीय बर्ष के लिए ही मिलेगा. प्रत्येक वित्तीय बर्ष में लाईसेंस नवीकरण शर्तों के अनुरूप होगा. इन दुकानों का न्यूनतम प्रत्याभूत राजस्व निर्धारित नहीं किया जाएगा. लाइसेंस स्वीकृति की पात्रता खुदरा उत्पाद दुकानों को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता के अनुसार होगी. मॉडल शॉप के लिए भी लाइसेंस दिए जाएंगे.
इसमें केवल नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में वातानुकूलित एवं कम से कम 600 वर्गफीट क्षेत्रफल वाली कंपोजिट ऑन बिक्री दुकान, जिसके लाइसेंसधारी के पास शराब पीने वाले व्यक्तियों को अल्पाहार प्रस्तुत करने के लिए किचन एवं प्रसाधन की व्यवस्था हो. उन्हें मॉडल शॉप कंपोजिट मदिरा की ऑफ बिक्री की दुकान के ही धारक को दी जा सकेगी. इच्छुक लाइसेंसधारी का बार्षिक एमजीआर 5 प्रतिशत बढ़ाकर निर्धारित किया जाएगा. मॉडल शॉप के तहत शराब पीने की अनुमति खुदरा शराब दुकान से संलग्न परिसर में ही मिलेगी. एक व्यक्ति को पूरे राज्य में अधिकतम 36 दुकानें मिल मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।