उदित वाणी, रांची: हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को स्मार्ट सिटी में बने नये बंग्लो को आवंटित कर दिया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई. सभी बंगले अत्याधुनिक सुविधायुक्त है और मंत्रियों के आवासीय परिसरों में भी तमाम तरह की सुविधायें हैं. डुप्लेक्स बंगलें के चार कमरे किचन, डायनिंग रूम के साथ उपरी हिस्से में मंत्री अपने परिवार के साथ रहेंगे. जबकि ग्राउंड फलोर अतिथियों के अलावा अपने आवासीय कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं बंग्लों से सटे हिस्सों में स्टाफ क्वार्टर व सुरक्षाकर्मियों के लिए अलग से रूम बनाया गया है.
नये बंग्लों में मंत्रियों के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है और बगैर पूर्वानुमति के बंग्लों परिसर में प्रवेश करना भी संभव नहीं है. बंग्लों के आवंटन के साथ ही विभाग द्वारा कहा गया कि आवंटित आवासीय भवनों व आवासीय परिसरों में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त निर्माण एवं परिवर्तन बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है. अधिसूचना में यह भी कहा गया कि पहले से मंत्रियों को आवंटित आवास स्वतः रद्य हो जायेगा.
भवन निर्माण विभाग द्वारा आवास संख्या-1 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर विकास, कला-संस्कृति, खेलकूद व पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को बंगला संख्या-2 आवंटित किया गया है. जबकि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन को बंगला संख्या-10 और राजस्व एवं भूमि सुधार व परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा को बंगला संख्या-8 आवंटित किया गया है.
इनके अलावा वित व खाद्य आपूर्ति मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बंगला संख्या-3, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री इरफान अंसारी को बंगला संख्या-4, पेयजल एवं स्वचछता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को बंगला संख्या-5, जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को बंगला संख्या-6, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछ़डा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को बंगला संख्या-7, ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य तथा पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को बंगला संख्या-9 तथा उद्योग, श्रम, नियोजन व कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला संख्या-11 आवंटित किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।