उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मैट्रिक परीक्षा में पेपरलीक मामले को लेकर कहा कि इस घटना से झारखंड को फिर से शर्मसार कर दिया है. शायद यह पहली बार है कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा का पेपरलीक करानेवाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी गिरोह ने ही मैट्रिक परीक्षा पेपरलीक कांड को भी अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि जैक अध्यक्ष ने भी प्रश्नपत्र लीक होने की बात स्वीकार की है. जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी लीपापोती करने में लगे हैं. मरांडी ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में पेपरलीक की घटना अस्वीकार्य है. उन्होंने शिक्षामंत्री और जैक अध्यक्ष से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार से इस पेपरलीक कांड की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी मांग की है.
राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ – बाउरी
वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पेपरलीक की घटना को झारखंड का दुर्भाग्य कहा. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार में पहले जेएसएससी-जेपीएससी के पेपरलीक हो रहे थे और अब मैट्रिक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. राज्य सरकार से आग्रह है कि थोड़ा संवेदनशील बने और दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।