उदित वाणी, रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा [जेटेट] के विज्ञापन को रद्द करने का निर्णय लिया. विज्ञापन को रद्द करने संबंधी प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री व सचिव ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि छात्रों के हित में जेटेट की परीक्षा आयोजित करने के लिए जल्द ही फ्रेश विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा.
ज्ञात हो कि लंबे अंतराल के बाद झारखंड एकेडमिक कौंसिल [जैक] द्वारा पिछले साल जेटेट की परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था और 23 जुलाई से 26 सितंबर 2024 तक जेटेट परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था.
इस परीक्षा के लिए लगभग 3.5 लाख छात्रों ने आवेदन दिया था. लेकिन आवेदन आमंत्रित करने के बाद कई विसंगतियों और सिलेबस में गड़बड़ी को लेकर परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन विज्ञापन को रद्द करते हुए अब नये सिरे से आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पिछले 25 बर्षों में मात्र दो बार जेटेट परीक्षा आयोजित की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।