उदित वाणी, घाटशिला: झारखंड श्रमिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन की अध्यक्षता में मऊभंडार बारी मैदान में आयोजित की गई, जिसमें मजदूरों के साथ विचार-विमर्श किया गया. काजल डॉन ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मंत्री रामदास सोरेन के साथ प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें प्रबंधक ने मंत्री रामदास सोरेन को यह जानकारी दी कि अगले 20 दिसंबर से मजदूरों को काम मिलेगा. इस बार मजदूरों को हर महीने 13 दिन काम मिलेगा, जबकि पहले उन्हें महीने में 5 या 6 दिन ही काम मिलता था, जो पूरे साल 8 महीने तक सीमित था. बैठक में आजाद बेहरा, सुनील शर्मा, अनिल रवानी, गुरमीत सिंह, मदन मुर्मू, गुमदा मुर्मू, शंकर दे, मेघनाथ गोराई, प्रमोद सीट, रिंकू दे, विशा कारजी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।