उदित वाणी, आदित्यपुर: झारखंड सरकार द्वारा राज्यकर्मियों और पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करना एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है. कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक कुमार गांगूली ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना राज्यकर्मियों और पेंशनरों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाएगी.
कैशलेस उपचार की सुविधा
श्री गांगूली ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख रुपए और गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी. 5 लाख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी, जबकि उससे अधिक की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी.
कर्मचारियों को राहत और सुरक्षा
इस निर्णय से राज्यकर्मियों और पेंशनरों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी. कर्मचारियों ने झारखंड सरकार के इस कदम का स्वागत किया है और इसे सरकार की एक दूरदर्शी पहल बताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।