उदित वाणी, रांची : भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी ने बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की तत्काल प्रभाव से छुट्टी रद्द कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि किसी भी परिस्थिति के लिए झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र ही बिशेष एडवाइजरी भी जारी की जाएगी. राज्य के सभी सिविल सर्जनों और डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हर जिले के सभी निजी अस्पतालों को भी 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश जारी किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आर्मी कैंप क्षेत्र में बिशेष तैयारी की गई है और वहां के अस्पतालों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है. अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ, उपकरण व दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न हो. सभी चिकित्सकों को अपने कार्यस्थलों पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है. अंसारी ने स्पष्ट कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं. मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि जरूरत पड़ने पर वे खुद डॉक्टरों का नेतृत्व करेंगे और उन्हें इमरजेंसी क्षेत्र में लेकर जायेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।