उदित वाणी, जमशेदपुर: महाकुंभ मेले में झारखंड से जाने वाले श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं को झारखंड पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाएगी. सड़क और रेल मार्ग से जाने वाले यात्रियों के लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
सीमा क्षेत्र में यातायात और सुरक्षा का प्रबंध
झारखंड पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सीमा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिले. इस उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने गढ़वा एसपी को विशेष निर्देश जारी किए हैं. साथ ही, अन्य जिलों के एसपी को भी सतर्क रहकर सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस के आग्रह पर कदम
यह निर्णय उत्तर प्रदेश के डीजीपी के अनुरोध पर लिया गया है. यूपी डीजीपी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर महाकुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर सहयोग मांगा था. उन्होंने पत्र में बताया कि महाकुंभ का मुख्य आयोजन और स्नान 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी, और 26 फरवरी को प्रमुख तिथियां हैं. इन दिनों में झारखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल और सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे, जिनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।