उदित वाणी, झारखंड: गिरिडीह जिले में बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण और उपभोक्ताओं को स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों से जोड़ने के लिए बिजली विभाग ने विशेष पहल शुरू कर दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम की अध्यक्षता में अधिकारियों और संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राजस्व संग्रहण, बिलिंग प्रक्रिया, स्मार्ट मीटर और सोलर मीटर से जुड़े मुद्दों की गहन समीक्षा की गई. कार्यपालक अभियंता गौतम ने बताया कि यह पूरी परियोजना झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य गिरिडीह जिले को स्मार्ट ग्रिड प्रणाली की ओर ले जाना है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर और स्मार्ट फीडर मीटर के माध्यम से न केवल ऊर्जा की सटीक निगरानी संभव होगी, बल्कि इससे बिजली चोरी जैसी समस्याओं पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा.
इस मौके पर स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि अभिषेक दुबे ने बताया कि यह योजना पूरी तरह निःशुल्क है और उपभोक्ताओं को इसके लिए कोई भी भुगतान नहीं करना होगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर तकनीक पारंपरिक मीटरों की तुलना में कई मायनों में ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और कुशल है.
बिजली विभाग की यह पहल ऊर्जा दक्षता बढ़ाने, राजस्व घाटा कम करने और उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा की ओर प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।