उदित वाणी, रांची: 3 मार्च को पेश किये जानेवाले अगले वित्तीय बर्ष के बजट के पूर्व विधानसभा सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट में कहा गया कि वित्तीय 2024-25 में राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृध्दि हुई है. इस अवधि में स्थिर मूल्यों पर औसतन प्रति व्यक्ति आय में बार्षिक 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि चालू मूल्यों पर 9.1 फीसदी की दर से वृध्दि देखने को मिली है. वहीं आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी कहा गया कि पिछले तीन सालों में अर्थव्यवस्था में भी जबर्दस्त वृद्धि हुई है.
झारखंड के सकल घरेलू उत्पाद यानी कि जीएसडीपी बार्षिक 7.7 प्रतिशत और वर्तमान मूल्यों पर 10.7 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है. जबकि राज्य के जीएसडीपी बर्ष 2011-12 में 1 लाख 50 हजार 918 करोड़ रुपये था. चालू वित्तीय बर्ष के अंत तक स्थिर मूल्यों पर दो गुणा हो जाने की उम्मीद है. साथ ही वर्तमान मूल्यों पर तीन गुणा से अधिक होने का अनुमान है. जहां तक बजट के आकार की बात है. चालू वित्तीय बर्ष यानी कि 2024-25 में बढ़कर 1 लाख 28 हजार 900 रूपये है. नये बजट में वृध्दि होने का अनुमान लगाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।