उदित वाणी, रांची : डीजीपी अनुराग गुप्ता अनुशासनहीन व मनबढ़ू पुलिस पदाधिकारियों, शराब पीकर ड्यूटी करनेवालों, आम लोगों व महिलाओं से दुर्व्यवहार करने और रिश्वत मांगनेवाले भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. डीजीपी ने रांची रेंज के जोनल आईजी समेत राज्य के सभी रेंज के डीआईजी से ऐसे अनुशासनहीन पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की सूची एक सप्ताह के अंदर मांगी है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पुलिस महकमा में अनुशासहीन व भ्रष्टाचार आचरण करनेवालों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. चतरा जिले के हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक दिन पहले तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने के बाद निलंबित कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि आम लोगों से अच्छा व्यवहार करें. बेवजह लोगों को परेशान न करें. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. अनुशासन में रहें. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डीजीपी ने इन पुलिस कर्मियों की सूची मांगी
जिनके खिलाफ आम नागरिकों व महिलाओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गई है.
जिनकी भू-माफियाओं व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ संलिप्तता पायी गई है.
जिनके खिलाफ अपने वरीय पदाधिकारी के साथ उदंडता से व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गयी है या जो उदंड व्यवहार करते हैं.
वैसे पुलिसकर्मी जो ड्यूटी से अक्सर अनुपस्थित रहते हैं.
जो ड्यूटी के दौरान अक्सर शराब का सेवन करते हैं.
जो अक्सर बिना कारण अवकाश लेते हैं.
जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार या रिश्वत मांगने का आरोप है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।