उदित वाणी, रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ [जेएससीए] की बार्षिक आमसभा एजीएम सह सत्र 2025-28 के लिए प्रबंधन समिति के 15 सदस्यों का चुनाव रविवार को होगा. एजीएम सह चुनाव जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक पहले प्रत्याशियों द्वारा मतदान किया जायेगा. जबकि जेएससीए के आम सदस्यों के लिए मतदान की अवधि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद अपराहन 2 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और शाम 4 बजे तक परिणाम आने की संभावना है. मतदान की प्रक्रिया के दौरान ही 11.30 बजे से एजीएम भी होगा. यद्यपि अपुष्ट जानकारी के मुताबिक ऑडिट रिपोर्ट पूरी तरह नहीं आने की वजह से मीटिंग को स्थगित भी किया जा सकता है.
चुनाव संचालन की प्रक्रिया में जेएससीए के किसी भी सदस्य की भूमिका नहीं, निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त आईएएस एन एन पांडे
वहीं इस बार के चुनाव में खास बात यह है कि चुनाव संचालन की प्रक्रिया में जेएससीए के किसी भी सदस्य की भूमिका नहीं है. जेएससीए निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त आईएएस एन एन पांडे ने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय और रांची जिला प्रशासन से लगभग 70 लोगों की टीम चुनावी प्रक्रिया में लगाया है. शनिवार को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करानेवाले कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया.
7 बूथों पर होगा मतदान
जानकारी के अनुसार क्रमांक संख्या के अनुसार 7 बूथ बनाए गए हैं और क्रमांक संख्या के हिसाब से मतदाता अपने-अपने बूथ पर मतदान करेंगे. मतदान स्थल पर मतदाता को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति के जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. प्रत्याशी 9 बजे तक मतदान कर बाहर निकलेंगे. इसके बाद आम सदस्यों को मतदान करने की अनुमति दी जायेगी. आम सदस्यों के मतदान के दौरान कोई भी प्रत्याशी मतदान स्थल पर नहीं रहेंगे. ज्ञात हो कि इस बार जेएससीए के चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की नेतृत्व वाली द टीम और एसके बेहरा टीम के बीच सीधा मुकाबला होगा. द टीम को निवर्तमान अध्यक्ष का समर्थन प्राप्त है. जबकि एसके बेहरा टीम को आईपीएस अखिलेश झा और महाधिवक्ता राजीव रंजन का समर्थन कर रहे हैं. द टीम की ओर से पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी सचिव और शाहबाज नदीम संयुक्त सचिव के प्रत्याशी हैं. वहीं एसके बेहरा टीम की ओर से पिच क्यूरेटर एसबी सिंह सचिव और राजकुमार शर्मा संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।