उदित वाणी, जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी.
विजय जुलूस को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालते हैं. ऐसे जुलूसों के दौरान झड़प और विवाद की संभावना बनी रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं.
मतगणना के मद्देनज़र बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें
मतगणना को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 23 नवंबर को सभी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. प्रशासन ने यह निर्णय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया है. आदेश के तहत जिले के सभी देशी, विदेशी, बीयर, और अन्य शराब की दुकानों के अलावा बार और शराब परोसने वाले होटलों को भी पूरी तरह बंद रखा जाएगा.
सरायकेला: रहेगी नो इंट्री, टाटा से चाईबासा जाने के ट्रैफिक रूट में बदलाव
सरायकेला-खरसावां परिवहन विभाग ने शनिवार को काशी साहू महाविद्यालय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए नो-एंट्री और वैकल्पिक मार्ग से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
जारी आदेश के अनुसार, सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर भाजपा कार्यालय के पास, सरायकेला-खरसावां मार्ग पर बिरसा चौक से 100 मीटर पहले, सरायकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजनगर मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास, सीनी मोड़ और प्रखंड कार्यालय सरायकेला के नजदीक कांकड़ा मोड़ पर शनिवार सुबह 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक (छोटे/बड़े) वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इस अवधि के दौरान टाटा से चाईबासा जाने वाले यात्रियों को सीनी मोड़ से खरसावां होते हुए चाईबासा जाने की अनुमति दी गई है. आदेश की प्रतियां उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।