उदित वाणी, जमशेदपुर: आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा (कैबिनेट) मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार (राज्यमंत्री) सुरेश राही ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान, उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आगामी “प्रयागराज महाकुम्भ 2025” में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया.
महाकुम्भ का आमंत्रण और प्रतीक चिन्ह की भेंट
इस अवसर पर, योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को “महाकुम्भ 2025” में पधारने का आमंत्रण दिया. इसके साथ ही, उन्होंने पवित्र गंगाजल और महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट किया.
मुख्यमंत्री ने दिया आभार और सम्मान
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों योगेंद्र उपाध्याय और श्री सुरेश राही को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।