उदित वाणी, रांची: होली की छुट्टियों के बाद, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज, 18 मार्च से पुनः शुरू हो रहा है. यह सत्र 27 मार्च तक चलेगा. इस सत्र के दौरान सदन में गर्मागर्म बहस देखने को मिल सकती है. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) कानून व्यवस्था एवं हाल ही में गिरिडीह में हुए मामले को लेकर अपनी आवाज उठाएगी. वहीं, सत्ताधारी पक्ष भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने में पीछे नहीं रहेगा. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस की संभावना है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत
इस सत्र के दौरान, 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया था. अब जब सत्र पुनः शुरू होगा, तो राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है.दिन शून्यकाल और ध्यानाकर्षण पर सरकार का उत्तर प्रस्तुत किया जाएगा. भोजनावकाश के बाद, बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जिसके बाद सरकार का उत्तर और मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी.
कार्य मंत्रणा समिति द्वारा कार्यक्रम में संशोधन
होली से पहले, कार्यमंत्रणा समिति ने विधानसभा के कार्यक्रम में संशोधन करने का निर्णय लिया था. इसके अनुसार, 17 मार्च को होने वाली विधानसभा की कार्यवाही अब 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. 22 मार्च को शनिवार का अवकाश नहीं रहेगा, और सदन की कार्यवाही जारी रहेगी.
.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।