उदित वाणी, रांची: विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 बर्ष तक की महिलाओं को दी जा रही प्रतिमाह 2500 रुपये के अनुरूप विधवा व दिव्यांग महिलाओं को भी देने की मांग की तथा मामले में राज्य सरकार द्वारा टालमटोल करने पर भाजपा विधायकों ने पहले बेल में जाकर नारेबाजी की. फिर सदन का बहिष्कार किया. भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से यह सवाल उठाते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलनेवाली 285008 विधवा महिलाओं तथा 72657 दिव्यांग महिलाओं की राशि भी एक हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने की मांग की. साथ ही उन्होंने महिला रसोइया व सहिया का मानदेय भी बढ़ाने की मांग की.
इसके जबाब में प्रभारी मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि मईंयां योजना लागू करने के पीछे दूसरा उद्येश्य है. मर्हंयां योजना की राशि से राज्य में उत्पादकता बढ़ेगी. सामाजिक परिवर्तन आयेगा. कुपोषण दूर होगा. महिलाये उस राशि से बच्चों के पढ़ाने-लिखाने में खर्च करेंगी. वहीं सत्ता पक्ष के कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने भी इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना में बिना कोई काम किये ढाई हजार रुपये दिया जा रहा है. फिर काम करने पर दो या तीन हजार रुपये क्यों दिया जा रहा है. भाजपा विधायक शत्रुघ्न महतो ने आरोप लगाया कि दिव्यांगों को चार माह से पेंशन नहीं मिली है. इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेंशन योजनाओं में केंद्र से जून 2024 तक ही राशि निर्गत नहीं की है. राज्य सरकार ने अपने मद से दिसंबर माह तक का भुगतान कर दिया है.
साथ ही मार्च माह तक राज्यांश की भी राशि जिलों को भेज दी गई है. वहीं भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से मंईयां सम्मान की तरह ढाई हजार रुपये विधवा व दिव्यांग महिलाओं को देना चाहती है या नहीं, साफ-साफ जबाब देने की मांग की. इसपर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें अपने संसाधनों के आधार पर योजनाएं बनाती है. राज्य सरकार ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में लागू व्यवस्था का अध्ययन कर विधवा, दिव्यांग तथा वृद्ध महिलाओं को भी ढाई हजार रुपये पेंशन देने पर विचार करेगी. इस पर भाजपा विधायकों ने बेल में जाकर नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।