उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित करने जा रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है और मई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किए जाने की संभावना है.
कहां और कैसे देख सकेंगे छात्र अपना परिणाम
एक बार परिणाम घोषित होने के बाद छात्र jacresults.com पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे. झारखंड बोर्ड द्वारा आधिकारिक सूचना जारी होते ही परिणाम लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा.
परीक्षा का आयोजन और तिथि
JAC कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुई थी. दोनों कक्षाओं के लाखों छात्र अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे करें JAC 10वीं-12वीं स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड
• आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
• JAC Class 10th 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
• अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
• स्कोरकार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे और पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।