उदित वाणी, रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा ने साधारण सदस्यता अभियान के बाद अब बुधवार से सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू किया है. सत्र 2024-2030 के लिए 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान लोगों को पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा.
सक्रिय सदस्यता अभियान के पूरा होते ही भाजपा की बूथ कमेटियों का गठन होगा. आधे से अधिक बूथों पर कमेटियों का गठन होने के बाद मंडल और इसके बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा.
माना जा रहा है कि फरवरी मध्य तक जिला अध्यक्षों का चुनाव कराए जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम का फैसला होगा.
संभावना जताई जा रही है कि हाल ही में ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले रघुवर दास को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि, इस पद के लिए राज्यसभा के दो सदस्यों आदित्य प्रसाद साहू और प्रदीप वर्मा के नाम की भी चर्चा है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।