उदित वाणी, चाईबासा: झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम कल को जारी किया जाएगा. शनिवार, 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. जिसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी.
पहले राउंड की काउंटिंग का परिणाम सुबह 9.30 बजे आना संभावित है.
पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) की पांच विधानसभा सीटों की मतगणना महिला कॉलेज चाईबासा में होनी है. ईवीएम को वज्रगृह से मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विधानसभावार अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. सभी विधानसभा के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. पांचो विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे.
पश्चिम सिंहभूम जिले में पांच विधानसभा सीटों है- जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, मझगांव और चाईबासा. इनमे सबसे अंत में चाईबासा का परिणाम आएगा. वहीं सबसे पहले चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर सीट का परिणाम पहले आ जाएगा.
दरअसल, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 233 बूथ थे और यहाँ की मतों की गणना 17 राउंड में ही होगी. इसी तरह चक्रधरपुर के 236 बूथ के मतों की गिनती भी 17 राउंड में होगी। इसलिए इस सीटों के परिणाम सबसे पहले आएंगे.
वहीं चाईबासा में बूथों की संख्या 284 थी (जिले में सबसे अधिक). यहाँ की मतों की गणना 21 राउंड में होनी है, इसलिए यहां के परिणाम सबसे अंत में आएंगे.
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र:
8 प्रत्याशी (पांचों विधानसभा क्षेत्र में में सबसे कम)
1,98,634 मतदाता (पांचों विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम)
69.75% मतदान – 1,38,539 मतदाताओं ने मतदान किया
233 बूथ है
मतगणना 17 राउंड में होगी
जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की गीता कोड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू के बीच निर्दलीय प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा टांग अड़ाये हुए हैं.
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र:
12 प्रत्याशी
2,08,581 मतदाता
68.61% मतदान – 1,43,104 मतदाताओं ने मतदान किया
236 बूथ के
17 राउंड में गिनती
चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर झामुमो के सुखराम उरांव और भाजपा के शशिभूषण सामड के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी विजय गागराई ने चुनावी समीकरण को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की है.
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र:
12 प्रत्याशी
2,21,411 मतदाता
63.91% मतदान – 1,41,511 मतदाताओं ने मतदान किया. (जिले के पांचो विधानसभा में सबसे कम).
264 बूथ है
19 राउंड में गिनती होगी
मनोहरपुर विधानसभा सीट पर झामुमो के जगत माझी और एनडीए की ओर से आजसू पार्टी के प्रत्याशी दीनेश चंद्र बोयपाई के बीच ही सीधा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन जेकेएलएम के प्रत्याशी दिलवर खाखा ने आनंदपुर और गुदड़ी क्षेत्र में वोट का समीकरण बदलने का प्रयास किया है.
मझगांव विधानसभा क्षेत्र:
12 प्रत्याशी
21,6721 मतदाता
70.80% मतदान 1,53,447 मतदाताओं ने मतदान किया
(जिले के पांच विधानसभा में सबसे अधिक मतदान)
बूथों की संख्या 267 है
मतगणना 20 राउंड में होगी
मझगांव विधानसभा सीट पर झामुमो के निरल पुरती और भाजपा के बड़कुंवर गागराई के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी माधव ने खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की है.
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र:
14 प्रत्याशी
2,33,698 मतदाता
69.96% मतदान हुआ है – 1,63,504 मतदाताओं ने मतदान किया
बूथों की संख्या 284
मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी
चाईबासा विधानसभा सीट पर भाजपा की गीता बालमुचू और झामुमो के दीपक बिरूवा के बीच सीधा मुकाबला है.
मालूम हो कि जिले की पांचो विधानसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक का कब्जा था.
मतगणना को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. 64 सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी.
मतगणना केंद्र में मोबाइल कैमरा और डिजिटल उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. अलग-अलग विधानसभा के लिए प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाया गया है. मतगणना केंद्र में जाने के लिए प्रवेश द्वार पर जांच होगी। उसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।