उदित वाणी, जमशेदपुर: मुंबई में आभूषण दुकानों में फर्जी तरीके से ऑनलाइन भुगतान कर ठगी करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेम प्रकाश, जो गोड्डा का निवासी है, को मंगलवार को जुगसलाई के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया है.
कैसे की ठगी?
प्रेम प्रकाश पिछले एक महीने से मुंबई में सक्रिय था. वह एक महिला को साथ लेकर आभूषण की दुकानों में जाता था और महंगे जेवरात खरीदता था. भुगतान के लिए वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का बहाना बनाता. दुकानदारों को उसके द्वारा पैसे भेजने का मैसेज तो मिलता, लेकिन असल में पैसा कभी उनके खाते में नहीं पहुंचता.
82 हजार की ठगी का मामला
मुंबई के खेरवाड़ी थाना क्षेत्र के एक आभूषण दुकानदार ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने करीब 82 हजार रुपये के आभूषण फर्जी भुगतान के जरिए ठगे थे. पुलिस के अनुसार, उसने मुंबई के पांच अलग-अलग दुकानदारों को इसी तरीके से ठगा और फिर फरार होकर जमशेदपुर आ गया.
मोबाइल नंबर से मिली सुराग
मुंबई पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रैक किया और उसकी लोकेशन जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में पाई गई. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसे जुगसलाई के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले तीन दिनों से वहां ठहरा हुआ था.
यह घटना दुकानदारों के लिए एक सबक है कि ऑनलाइन भुगतान को वेरिफाई किए बिना ग्राहकों को सामान न दें. पुलिस ने भी लोगों से सतर्क रहने और इस तरह की धोखाधड़ी से बचने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।