उदित वाणी, जमशेदपुर: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन जनवरी सेशन 2025 का रिजल्ट अब jeemain.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है. छात्र अब पोर्टल पर जाकर अपना स्कोरकार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आवेदन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.
फाइनल आंसर की भी जारी
जेईई मेन 2025 के फाइनल आंसर की 10 फरवरी को जारी की जा चुकी है. इसको डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर ‘JEE Main 2025 Final Answer Key Link‘ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आंसर की PDF स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
जेईई मेन रिजल्ट कैसे चेक करें?
जेईई मेन 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.
मेरिट लिस्ट और टॉपर्स लिस्ट डाउनलोड करें
जेईई मेन 2025 की मेरिट लिस्ट भी उसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं. टॉपर्स लिस्ट के लिए भी आधिकारिक नोटिस को चेक किया जा सकता है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रिजल्ट जारी करते समय टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी या नहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।