उदित वाणी, जमशेदपुर: जेईई मेन 2022 परीक्षा 20 जून से शुरू होने वाली है. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी करेगा. हालांकि, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 जारी करने की पक्की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2022 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है.
संभवत: सप्ताह के आखिर में छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. अभी तक हॉल टिकट जारी करने की कोई विशेष तारीख की घोषणा नहीं की गई है. जेईई मेंस परीक्षा 20 जून से शुरू होने जा रही है. छात्रों को बता दें कि उनका एडमिट कार्ड एक-दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है. हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में सारी जानकारी होगी.
एनटीए छात्रों की सहूलियत को देखते हुए पहले ही परीक्षा केंद्र वाले शहर की जानकारी जारी कर सकता है. परीक्षा केंद्र का शहर का नाम पहले जारी करने से छात्रों को समय रहते यात्रा संबंधी जरूरी व्यवस्था करने में सुविधा होगी. छात्रों का एडमिट कार्ड जारी करने से पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी किया जाता है. इस बार जेईई मेंस 2022 जून और जुलाई में दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.
जेईई मेंस का पहला सत्र 20 जून से 29 जून और दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. जेईई मेन 2022 का परिणाम 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ ही रैंक कार्ड भी जारी किया जाएगा.
जेईई एडवांस 2022 : यह जानना जरूरी है
जेईई मेंस 2022 में पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस 2022 में शामिल होंगे. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होगा. आईआईटी-जेईई या जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों, परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस बार आईआईटी बांबे परीक्षा का संचालन कर रहा है. इस बार जेईई में शामिल होने के लिए भारत के अलावा 25 देशों के छात्रों को मौका उपलब्ध कराया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।