समारोह के दौरान विभिन्न थीमों पर छात्र छात्राओ ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला के जगदीश चन्द्र उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के 82वें स्थापना दिवस पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, सचिव मनोरंजन बख्शी, पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू, उत्तम सिंहा, निलु दत्ता सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
समारोह के दौरान, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर समारोह में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक और अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिता मंडल ने विद्यालय के वार्षिक क्रियाकलापों और छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया.
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि घाटशिला अनुमंडल का एकमात्र बंगला माध्यमिक विद्यालय 82 वर्षों के अपने इतिहास में कई उतार-चढ़ाव देख चुका है. उन्होंने बताया कि 82 साल पहले इस विद्यालय की स्थापना राजा जगदीश चंद्र देव धवलदेव द्वारा की गई थी. चटर्जी ने कहा, “इस विद्यालय से पढ़कर दर्जनों छात्र-छात्राएं आज देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं.”
उन्होंने विशेष रूप से एनआरआई जेपी सरकार की सराहना की, जिन्होंने अपने खर्च पर विद्यालय परिसर में आशा ऑडिटोरियम का निर्माण कराया और विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान कीं. चटर्जी ने कहा, “आज मैं विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष हूं, लेकिन जब मैं अध्यक्ष नहीं था, तब भी इस विद्यालय का छात्र होकर मुझे इस प्रतिष्ठान पर गर्व महसूस होता है.”
उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय में किसी भी छात्र या छात्रा के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता, और यहाँ के शिक्षक-शिक्षिकाएं तेज और कमजोर दोनों प्रकार के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हैं.
समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।