उदित वाणी, चाईबासा: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से शुक्रवार को विधान उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव का उदघाटन संस्थान निदेशक प्रोफेसर करूणेश कुमार शुक्ला ने किया.
उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. समारोह में उपस्थित सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार एवं अधिष्ठा छात्र कल्याण प्रोफेसर प्रह्लाद प्रसाद ने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विधान जैसे उत्सवों की जरूरत पर जोर दिया.
कार्यक्रम में संस्थान के उपनिदेशक प्रोफेसर राम विनोद शर्मा, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मौजूद थे. उत्सव में पुल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि प्रतिभागियों में मूल औद्योगिक अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से लागू करने की क्षमता में वृद्धि हो.
इसके बाद पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा निश्चित समय सीमा के बीच समाज की समस्याओं को उजागर किया गया और उसका समाधान प्रस्तुत किया गया. अंत में छात्रों के ज्ञान कौशल की परख के लिए रोमांचक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।