उदित वाणी कांड्रा: कांड्रा में सोमवार को जिला परिषद भाग 13 की सदस्या पिंकी मंडल ने लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपना कार्यालय खोला. जिसका उद्घाटन विधिवत झामूमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के एवं जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.अब दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाली बड़ी आबादी को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दर बदर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. मौके पर कृष्णा बास्के ने बताया कि चुनाव के बाद से ही उनके घर पर अपनी समस्याएं लेकर लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है. लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इसमें काफी अड़चनें आ रही थी. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कांड्रा मुख्य बाजार में कार्यालय खोला गया, जहां से आम लोग अपनी समस्याओं का समय पर निदान प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने आम लोगों से इस कार्यालय का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि लोग अपनी समस्याएं लेकर बेझिझक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं और उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोगों को उनके समस्याओं से निजात दिलाने में यह केंद्र बड़ी भूमिका निभाएगा. इस मौके पर बच्चों के बीच कलम और कॉपी का वितरण किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत की उप मुखिया रीना मुखर्जी, राजेश भगत, प्रकाश कुमार (राजू), बप्पा पात्रो, राजू सेनापति, मनोज सरदार के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।