उदित वाणी, जमशेदपुर: ज़ाकिरनगर क्षेत्र के निवासियों ने उपायुक्त के जनता दरबार में नाली सफाई के लिए गुहार लगाई. यह निवासियों का इलाका रोड नंबर 13 से 17 तक फैला हुआ है और वे यहां लगभग 50 वर्षों से रह रहे हैं. इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 700 मीटर लंबी पक्की नाली का निर्माण किया गया था, लेकिन कई वर्षों से नाली की सफाई नहीं की गई, जिससे वहां भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया है.
नाली में जमा कचरा और जलभराव की समस्या
ज़ाकिरनगर का क्षेत्र सबसे निचला होने के कारण पानी का बहाव नाली में भारी मात्रा में बालू, मिट्टी और अन्य कचरे को जमा कर देता है. इससे नाली में लगभग एक से डेढ़ फीट तक कचरा भर जाता है और पूरी नाली जाम हो जाती है. नाली का जाम होने के कारण गंदा पानी ठीक से निकल नहीं पाता, और हल्की बारिश होते ही यह पानी सड़कों पर भर जाता है. इससे स्थानीय निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
नगर निगम की सफाई व्यवस्था की कमियां
नगर निगम के द्वारा हल्के कचरे जैसे कागज और प्लास्टिक की सफाई की जाती थी, लेकिन भारी मिट्टी और बालू को नाली में छोड़ दिया जाता था. इस कारण नाली की सफाई पूरी तरह से नहीं हो पाई और स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जनता दरबार में निवासियों का अनुरोध
आज, अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के हाजी मकबूल आलम, सोहेल अख्तर अंसारी, आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य शाहिद परवेज, मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद खालिद बशीर, एम ए खान और कफील अहमद ने उपायुक्त से मुलाकात की और हाथ जोड़कर जनता दरबार के माध्यम से नाली सफाई की गुहार लगाई. इन सभी ने आग्रह किया कि नाली की सफाई की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को जलभराव और अन्य समस्याओं से निजात मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।