उदित वाणी, जमशेदपुर: सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तेंतला गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हाता चौक से महिलाओं की पैदल रैली के साथ की गई. इस रैली के माध्यम से महिलाओं ने जोरदार आवाज उठाई और “हर हाथ को काम दो, काम का पूरा और बराबर दाम दो” जैसे नारे दिए. इसके साथ ही उन्होंने जेंडर आधारित असमानता के खिलाफ अपनी आवाज को मजबूत किया.
महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम का संचालन युवा की कार्यकर्ता अंजना देवगम, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न महिला नेताओं को पौधे देकर सम्मानित किया गया. वर्णाली चक्रवर्ती, युवा सचिव ने महिला दिवस के इतिहास और इस वर्ष के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत न्यूयॉर्क शहर में महिलाओं के एक आंदोलन से हुई थी, जिसमें समान वेतन, बेहतर कामकाजी स्थितियां और मतदान के अधिकार की मांग की गई थी. संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में इसे आधिकारिक रूप से मनाने का ऐलान किया.
महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव
वर्णाली ने कहा कि आज भी ट्रांसजेंडर और महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा अदृश्य बनी हुई है. समाज में महिलाओं के संपत्ति अधिकारों की अनदेखी की जाती है, और परिवार में भी उनके साथ भेदभाव किया जाता है. महिलाओं के पहनावे, गतिशीलता, और निर्णयों पर रोक-टोक होती है. उन्होंने जेंडर समानता के लिए कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया.
महिलाओं की भागीदारी की आवश्यकता
पोडाडीहा पंचायत की वार्ड सदस्य पानो सरदार ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें घर से बाहर निकलकर ग्राम सभा और महिला सभा में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. मौके पर विक्रम झा, शिखा सरदार, सपन मंडल, मुखिया देवी कुमारी, और अभिषेक सरदार ने महिलाओं को अपनी आवाज उठाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
महिला दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताएं
महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इन प्रतियोगिताओं में दौड़, रस्सी खींच, फेस पेंटिंग, निर्णय लेने की क्षमता, राजनीतिक भागीदारी, सुरक्षित गर्भ समापन, बाल विवाह रोकथाम, पसंद-नापसंद जैसे मुद्दों पर महिलाओं के बीच चर्चाएं और लड़कियों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए. प्रतियोगिताओं में विजेता बने प्रतिभागियों को उपहार दिए गए, साथ ही उन महिलाओं, लड़कियों और लीडर लड़कों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य किया.
समाज में बदलाव की दिशा में कदम
इस कार्यक्रम में पोडाडीहा, गांगड़ीह, चाकडी, टंगराईन, पोटका, चांदपुर, सानग्राम, तेंतला, कोवली, हल्दीपोखर पंचायतों की 265 से अधिक महिलाएं, लड़कियां और विकलांग लड़कियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग गर्ल्स लीडर श्रुति, गुड़िया प्रियंका, शिमती, अंजली, मोनिका, संजू सहित युवा के कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।