उदित वाणी, जमशेदपुर : जेम्को चौक के पास बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक संदीप दास (20) की मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही हालत नाजुक हो गई थी। हादसे के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था।
परिजन उसे रात 11:15 बजे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि संदीप की बुलेट सड़क पर आए एक सांड से टकरा गई थी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, परिजनों का कहना है कि संदीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था।
संदीप मनीफीट स्थित बीर बिरसागढ़ बस्ती का निवासी था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बुधवार रात वह अपने बड़े भाई चंदन दास को टाटा मोटर्स में ड्यूटी पर छोड़कर बुलेट से घर लौट रहा था।
आईटीआई करने के बाद वह एक कंपनी में ट्रेनिंग कर रहा था। बुधवार को क्लोजर होने के कारण वह ट्रेनिंग पर नहीं गया था। संदीप के पिता अशोक दास की भी आठ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
घटना की सूचना पर टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।