- युवा सांसदों ने देश के मुद्दों पर बहस की
उदित वाणी, जमशेदपुर: उठो, जागो और तब तक मत रूको, जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाय..का आह्वान करने वाले स्वामी विवेकानंद की जंयती के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें युवा सांसदों ने देश-दुनिया के हालात पर अपना विचार रखा. स्कूल प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर यूथ पार्लियामेंट का शुभारंभ किया. उन्हें युवा सांसदों की हौसला अफजाई की और कहा कि आप देश की युवा पीढ़ी है, आप देश की दिशा और दशा करेंगे. उन्होंने कहा कि आप स्वर्ण काल में रह रहे हैं, जहां आपके लिए हर चीज मौजूद है, जो आपकी पिछली पीढ़ियों के लिए मौजूद नहीं थी. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे स्वामी विवेकानंद की राहों पर चलकर देश को बदल सकते हैं.
युवा सांसदों के जोशीले भाषण ने सबका मन मोहा
युवा सांसद विभिन्न राजनेता बनकर देश करे मुद्दों पर बहस की. मुद्रास्फीति और महंगाई की बढ़ती दर का भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा प्रभाव और डॉलर के मुकाबले रूपये का गिरता मूल्य सरीखे मुद्दों पर विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष को घेरा. विपक्षी नेताओं के इन आरोपों पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने कहा कि रूस यूक्रेन वार और कोरोना काल के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है. उन्होंने कहा कि भारत की वित्तीय स्थिति मजबूत है और डरने की जरूरत हीं है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।