उदित वाणी जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रथम दृष्टया हत्या तेज धारदार हथियार से किए जाने की आशंका है, क्योंकि मृतक के गले पर कई वार किए गए हैं। घटनास्थल के पास से पुलिस को एक काले रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, शराब की बोतल और सिगरेट बरामद हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।