एक जून को होनेवाली थी शादी. परिजनों ने लगाया कथित पत्नी पर हत्या का आरोप
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड आनंद विहार कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय कृष्णा यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना कृष्णा की कथित पत्नी रीमा सिंह ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोडक़र कृष्णा को फंदे से उतारा और तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. कृष्णा भाजपा नेता था और मानगो में मिक्चर की दुकान चलाता था. इधर सूचना पाकर कृष्णा के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.
अस्पताल पहुंचे कृष्णा के मामा महेंद्र ने कथित पत्नी रीमा पर हत्या का आरोप लगाया है. महेंद्र ने बताया कि एक जून को कृष्णा की शादी चंपारण में होने वाली थी. तीन दिनों बाद उसका तिलक था. कृष्णा की कथित पत्नी रीमा सिंह ने बताया कि वह कृष्णा के साथ बचपन से रही है. साल 2012 में घर वालों ने उसकी शादी बस्ती के ही सोनू चंद्रा से करवा दी. सोनू से उसे एक बेटा और एक बेटी है. शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. साल 2018 में सोनू ने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद उसने कृष्णा से मंदिर में शादी कर ली. कृष्णा उसे अपने घर वालों से अलग फ्लैट में रखता था. 20 मई को कृष्णा अपने गांव गया था. तब वह अपने मायके में रह रही थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।