उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा यूथ कांग्रेस ने स्थानीय जनता की समस्याओं को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद, पेयजल और सड़कों की बदहाली सहित कई मुद्दों को शामिल करते हुए संबंधित विभागों से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है.
कौन-कौन सी हैं प्रमुख माँगें?
ज्ञापन में कुल 7 प्रमुख जनहित से जुड़ी माँगें शामिल की गईं:
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग, ताकि आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ हो.
- शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत संरचना के उन्नयन की आवश्यकता जताई गई.
- बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजन हेतु पार्क का निर्माण हो.
- जुगसलाई कृषि एवं पशुपालन विभाग के जर्जर भवन का शीघ्र जीर्णोद्धार हो.
- छूटी हुई बस्तियों व मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पाइपलाइन बिछाने की मांग.
- घटिया पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण और अधूरी नालियों की जाँच हो तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
- वाहन लाइसेंस प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने की अपील, ताकि युवाओं को अनावश्यक परेशानी न हो.
जनप्रतिनिधियों ने दिखाई एकजुटता
इस प्रतिनिधिमंडल मेंइरशाद हैदर, संतोष रजक, राजू गद्दी, राशिद करीम, शिवराम कंसारी, राजा गद्दी, ऋषभ श्रीवास्तव, अधिवक्ता मो कमरुद्दीन, सौरभ राज, मुन्ना रजक, मदन कंसारी, मोब्बारक हुसैन सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि माँगों की शीघ्र सुनवाई नहीं हुई, तो जनहित में आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।