उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा ‘ध्वनि 2025’ का आयोजन जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में 11 और 12 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. ‘ध्वनि 2025’ एक ऐसा युवा सम्मेलन है, जो झारखंड और ओडिशा के परिचालन क्षेत्रों के युवाओं को प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से जोड़ने और सामूहिक चिंतन का एक मंच प्रदान करने का उद्देश्य रखता है. इस पहल की शुरुआत 2017 में हुई थी, और इसका उद्देश्य युवाओं के सामने मौजूद प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए साझा दृष्टिकोण विकसित करना है.
अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय दृष्टिकोण का संगम
यह दो दिवसीय सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर वर्ष युवाओं के लिए निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों और स्थानीय जमीनी कहानियों को जोड़ने पर केंद्रित होता है. इस मंच के माध्यम से युवाओं को अपने विचारों का दायरा बढ़ाने और विषय विशेषज्ञों, परिवर्तनशील विचारकों और समुदाय के परिवर्तनकारी अनुभवों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है.
इस वर्ष का थीम: “क्लिक्स से प्रगति तक”
इस वर्ष का विषय “क्लिक्स से प्रगति तक: सतत विकास के लिए युवाओं के डिजिटल मार्ग” रखा गया है. यह विषय डिजिटल नवाचारों की भूमिका को सतत विकास लक्ष्यों को गति देने और इससे उत्पन्न चुनौतियों को उजागर करने पर केंद्रित है.
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ
इस वर्ष कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित सत्रों की योजना बनाई गई है:
पैनल सत्र – “सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए डिजिटल नवाचार”.
पैनल सत्र – “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मूलभूत पहलू और युवाओं के दृष्टिकोण से साइबर सुरक्षा की प्रासंगिकता”.
युवाओं की अभिव्यक्ति – समुदाय के युवा प्रतिनिधियों द्वारा भूमिका निर्वहन और प्रस्तुति.
इंटरैक्टिव सत्र – “लाइफ बैलेंस शीट: आत्मनिरीक्षण और जीवन की दिशा में सुधार”.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।