उदित वाणी, राँची : राज्य में ‘आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार’ को लेकर विशेष अभियान का संचालन दो चरणों में किया गया. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक चला वही दूसरा चरण एक से 14 नवंबर तक जारी रहा.
इस अभियान में राज्यभर में 54 लाख आवेदन सरकार को प्राप्त हुए । इनमे से 35 लाख आवेदन का निष्पादन शिविरों के माध्यम से किया गया।सभी जिलों में लोगों को योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।
पूर्वी सिंहभूम पूरे राज्य में अव्वल
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के पहले और दूसरे चरण को मिलाकर पूर्वी सिंहभूम जिला 5.5 लाख आवेदन प्राप्त कर पूरे राज्य में आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन करने वाले जिलों में पहले स्थान पर रहा है. दोनों चरणों को मिलाकर कुल 230 शिविर आयोजित किए गए.
जागरूक जिलेवासियों के कारण यह अभियान सफल रहा : उपायुक्त
पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव ने दोनों चरणों के सफल संचालन एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि जागरूक जिलेवासियों के कारण यह अभियान सफल रहा. पूरे राज्य में सबसे ज्यादा आवेदन दोनों चरणों में इस जिले में आए. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई योग्य लाभुक वंचित नहीं रह जाएं इसका विशेष ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का प्रयास रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।