उदित वाणी, रांची: रांची में गरीब बच्चों के लिए एक स्कूल खुल गया है. स्कूल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने आठ करोड़ रुपये का अनुदान दिया था.
अमेरिका स्थित ‘सेल्फ-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप’ और ‘योगदा सत्संग सोसाइटी’ के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद गिरि ने स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह स्कूल उन लोगों के लिए होगा जिनके पास शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. स्वामी गिरि ने कहा, ‘‘ हमारा काम आने वाली पीढ़ी का उत्थान करना है, जो दुनिया का भविष्य हैं.’’
गौरतलब है कि संस्कृति मंत्रालय ने चार साल पहले योगानंद की 125वीं जयंती पर योगदा सत्संग स्कूल के वास्ते एक नए भवन के निर्माण के लिए अनुदान को मंजूरी दी थी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2017 में ‘योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।