उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के योग विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग वेबिनार का आयोजन किया गया. यह वेबिनार 16 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा. 16 जून को संपन्न हुए वेबीनार में आयुर्वेद द्वारा समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुख डॉ वंदना श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए.
डॉ. वंदना ने वेबिनार में कहा कि आयुर्वेद सबसे पुराना विज्ञान है, जिसका प्रथम उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना है. उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वस्थवृत्त और सदवृत्त पर भी प्रकाश डाला. 17 जून को आयोजित योग चिकित्सा विषय पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के एसोसिएट प्रोफेसर और योग विभाग प्रमुख डॉक्टर कामाख्या कुमार ने वक्तव्य रखा. उन्होंने कहा कि आज योग चिकित्सा समय की आवश्यकता है.
इससे पहले विमेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया. योग विभाग के समन्वयक डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया और योग विभाग के शिक्षक रवि शंकर नेवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।