उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से 21 अगस्त को जमशेदपुर रन के 11वें संस्करण की मेजबानी की जाएगी. जमशेदपुर रन एक मिनी मैराथन है, जो पूरे शहर को एक साथ लाने काम करती है.
जमशेदपुर रन एक्सएलआरआई परिसर से शुरू होकर जुबली पार्क और अन्य स्थानों से गुजरेगा. इसमें एक्सएलआरआई के छात्र, प्रोफेसर, प्रशिक्षु एथलीट, पेशेवर एक्सएलआरआई परिवार के सदस्य शामिल होंगे.
इसमें धावकों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है. एक श्रेणी में पुरुष, दूसरी में महिला और तीसरी में 19 से कम उम्र के छात्र शामिल होंगे. धावकों के सुबह 6 बजे फुटबॉल ग्राउंड, एक्सएलआरआई में इकठा होना है. 5 किमी दौड़ को सुबह 7 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौड़ में करीब एक हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।