उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई 23 फरवरी को अपने प्रतिष्ठित एक्सएल रनथॉन के दूसरे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन एक्सएलआरआई फुटबॉल ग्राउंड में सुबह 5 बजे से शुरू होगा. पहले संस्करण की शानदार सफलता के बाद, इस वर्ष भी रनथॉन “रन फॉर द ग्रेटर गुड” की थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, सामुदायिक भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है.
बिब वितरण 22 फरवरी को
दौड़ से एक दिन पहले, 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक्सएलआरआई फुटबॉल ग्राउंड में बिब वितरण किया जाएगा. इसमें प्रतिभागियों को उनके रनिंग किट दिए जाएंगे, जिससे वे प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.
तीन रोमांचक श्रेणियां, प्रतिभागियों को मिलेगा विशेष किट
एक्सएल रनथॉन 2025 में तीन अलग-अलग श्रेणियां होंगी:
2K वॉक
5K रन
10K रन
प्रतिभागियों को इस इवेंट के तहत टी-शर्ट, मेडल, ई-सर्टिफिकेट, कैरी बैग, कैप, कूपन और रिफ्रेशमेंट्स प्रदान किए जाएंगे. यह इवेंट केवल एक मैराथन नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की पहल भी है.
शिक्षा के लिए समर्पित होगा संपूर्ण लाभ
एक्सएल रनथॉन 2025 से प्राप्त होने वाली संपूर्ण राशि वंचित छात्रों की शिक्षा के लिए समर्पित की जाएगी. एक्सएलआरआई इस आयोजन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रहा है.
अन्य शहरों में भी होगा आयोजन
एक्सएल रनथॉन 2025 केवल जमशेदपुर तक सीमित नहीं रहेगा. जमशेदपुर के बाद इसे बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में भी आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी xlrunathon.xlri.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
आयोजन टीम में कौन-कौन शामिल?
इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए एक समर्पित टीम कार्यरत है. टीम में शामिल प्रमुख सदस्य हैं:
डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एस.जे. (निदेशक, एक्सएलआरआई)
(फादर) डोनाल्ड डी’सिल्वा, एस.जे. (डीन, प्रशासन एवं वित्त)
रणवीर सिन्हा (ग्लोबल प्रेसिडेंट, अलकॉम – एलुमनाई कमेटी)
रॉनी डी’कोस्टा (अलकॉम, जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष)
जेम्स तिर्की (प्रशासनिक प्रमुख)
भास्कर बालमुचू (एलुमनाई एवं कॉर्पोरेट रिलेशंस)
आशीष सिंह (इवेंट मैनेजर, अलकॉम)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।